CORONA UPDATE : आज नये 16 कंटेन्मेंट जोन बने, 42 स्वस्थ होकर घर पहुंचे

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 35 है जबकि 42 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी पहुंचे हैं। जिला हेल्थ बुलेटिन (District Health Bulletin) के अनुसार कुल 238 रिपोर्ट नेगेटिव भी आयी है।जिलेभर से आज तक 14268 लोगों के सेंपल लिये जा चुके हैं और 13205 रिपोर्ट (CORONA REPORT) प्राप्त हो चुकी हैं। आज भी 283 रिपोर्ट मिली हैं, इनमें 35 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक 11772 सेंपल नेगेटिव निकले हैं जबकि आज तक 932 मरीज पॉजिटिव मिले थे जिनमें 584 मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं। वर्तमान में जिले में (ACTIVE CASE) एक्टिव केस 325 हैं, जिनमें से जिले में 258 का और जिले से बाहर 67 लोगों का उपचार किया जा रहा है।
जिले में कुल 13 फीवर क्लीनिक (Fever Clinic) संचालित हैं जिसमें बुखार तथा सर्दी-खांसी के लक्षण अनुसार उपचार तथा लक्षण अनुसार कोविड-19 (COVID-19) का जांच सेंपल लिया जा रहा है।

आज नये 16 कंटेन्मेंट जोन बने (CONTAINMENT ZONE)
रविवार को बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 16 नये कंटेन्मेंट जोन (containment zone) बनाये गये हैं। इन सोलह नये कंटेन्मेंट जोन के बाद अब इनकी संख्या 62 हो गयी है। आज जो नये कंटेन्मेंट जोन बनाये गये हैं उनमें गर्ल्स कालेज के सामने न्यास कालोनी, साईं स्कूल के पीछे पीपल मोहल्ला, गायत्री मंदिर वाली गली 12 बंगला, पंजाबी मोहल्ला, काली मंदिर के पास गांधीनगर, बांस डिपो के सामने सूरजगंज, शंकर मंदिर के सामने खेड़ा, बैंक कालोनी इटारसी, गली नंबर 6 सिंधी कालोनी, गली नंबर 2 सिंधी कालोनी, फ्रेन्ड्स स्कूल के सामने देशबंधुपुरा, बाबा टेंट हाउस के पास हाउसिंग बोर्ड कालोनी, इंदिरा नगर नयायार्ड, चिश्तिया नगर नाला मोहल्ला, पत्ती बाजार एवं वार्ड 6 भरगदा शामिल हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!