शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली सहायता केंद्र में 96 वैक्सीन लगी
होशंगाबाद। कोरोना मुक्त मध्य प्रदेश बनाए, आओ वैक्सीन लगवाए अभियान के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वालटोली सहायता केंद्र में नर्मदापुर मंडल द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (BJP District President Madhavdas Aggarwal), वेक्सिनेशन जनजागरण अभियान के जिला प्रभारी डॉ. राजेश शर्मा, वेक्सिनेशन जनजागरण अभियान के विधानसभा प्रभारी प्रसन्ना हर्णे, नर्मदापुर मण्डल वैक्सिनेशन जनजागरण प्रभारी हंस राय, समिति प्रभारी नंदकिशोर यादव की उपस्थिति में वैक्सिनेशन लगवाने का कार्य सतत जारी है। मण्डल अध्यक्ष विकास नारोलिया ने बताया कि हेल्पडेस्क के माध्यम से 60 साल से अधिक आयु के वरिष्ठजनों का रजिस्ट्रेशन करवाकर 96 वेक्सीन लगवाई गई। इस अवसर पर मण्डल के पदाधिकारी प्रशांत पालीवाल, रोहित गौर, अजय रतनानी, अमित माहाला, परवीन बेग, संतोष मीना, सचिन तोमर, मुन्ना ग्वाला, गोरीशंकर यादव,कमल राव चव्हाण, राजदीप हड्डा, रजनी यादव, निर्मला मुन्ना ग्वाला, मनोज यादव, प्रशांत श्रीवास, रुपेश कलोसिया, भवानी गौर, सुंदरम अग्रवाल,
,श्रीराम सागर,आदि लोग उपस्थित रहे ।