कोरोना टीकाकरण : दूसरा चरण कोविन 2.0 एक मार्च से

होशंगाबाद। कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) का दूसरा चरण कोविन 2.0 की शुरुआत एक मार्च से होने जा रही है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गौड़ (District Vaccination Officer Dr. Nalini Gaur) ने बताया कि इस चरण में 60 वर्ष की समस्त आम जनता को एवं 45 से 59 वर्ष के बीमार व्यक्ति जो हॉर्ट, सिकल सेल, ब्लड प्रेशर या अन्य जटिल बीमारियों से ग्रसित हैं, को चिकित्सक का प्रमाण पत्र के आधार पर कोविड का टीका लगाया जावेगा। इसके लिए सरकार द्वारा पंजीयन की सुविधा ऑनलाइन की गई है जो कि कोविन एवं आरोग्य सेतु एप से अपने समय के अनुसार स्लाट बुक कर टीका जिला चिकित्सालय एवं सिविल अस्पताल इटारसी में लगवा सकते हैं।
टीकाकरण प्रति सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा, लेकिन ऑनलाइन पंजीयन एवं ऑफलाइन टीका लगने की संख्या प्रतिदिन निर्धारित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 3 मार्च 2021 से हेल्थ वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर का द्वितीय डोज भी साथ-साथ लगाया जाएगा। जो हेल्थ वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण से छूट गए हैं एवं जिनका पंजीयन नहीं हो पाया है, वह भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। कोविड-19 का टीकाकरण जिला अस्पताल, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगाया जाएगा।