समर्पण श्री करेगा कोरोना वारियर्स का सम्मान

होशंगाबाद। समर्पण श्री संस्था (samarpan shree sanstha) द्वारा 23 अक्टूबर को कोरोना वारियर्स (Corona warriors) का सम्मान किया जाएगा। संस्था सचिव प्रशांत तिवारी (Secretary Prashant Tiwari) ने बताया की कोरोना काल में सेवा देने वाले पुलिसकर्मी, स्वस्थकर्मी, मीडियाकर्मी, प्रसासनिक अधिकारियों का सम्मान पं. रामलाल शर्मा स्कूल (Pt. Ramlal Sharma School) में शाम 5 बजे से किया जाएगा। जिसमें मुख्यअतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डाॅ.सीतासरन शर्मा (Dr. sitasaran sharma, MLA) होगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समर्पण श्री संरक्षक पीयूष शर्मा(Samarpan Shri sanrakshak Piyush Sharma), डाॅ. अतुल सेठा (Dr. Atul Setha) करेंगे।
CATEGORIES Sport Stories