डायवर्सन रोड निर्माण पर विधायक का आभार एवं कोरोना योद्धाओं का सम्मान कल

Post by: Poonam Soni

MLA wrote letter to Collector for transfer of mortgage rights of converted plots

इटारसी। वर्षों से लंबित क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़क डायवर्सन रोड (diversion road) के निर्माण (लागत 80 लाख रुपये) कार्य सहित क्षेत्र के समग्र विकास में अतुलनीय योगदान हेतु विधायक एवं मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA) का धन्यवाद व आभार कार्यक्रम कल शाम को साईंनाथ बेकरी के पास होगा। इसके अलावा कोरोना काल में निरंतर सेवाकार्य करने वाले वार्ड के 60 कोरोना योद्धाओं के सम्मान में समारोह का आयोजन होगा। बंगलिया वार्ड 8 की पूर्व पार्षद एवं पुरानी इटारसी मंडल की उपाध्यक्ष प्रियंका चौहान ने बताया कि कार्यक्रम 11 अक्टूबर शाम 6.15 बजे साईनाथ बेकरी, बीएसएनएल डिपो के पास डायवर्सन रोड पर आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा होंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!