मुख्यमंत्री निवास का 16 को, 17 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे कोरोना योद्धा

Post by: Rohit Nage

Corona warriors will surround the Chief Minister's residence on 16th and Assembly on 17th December

भोपाल। कोविड 19 आयुष चिकित्सक संघ मध्यप्रदेश द्वारा 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास एवं 17 दिसंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा भोपाल का घेराव किया जाएगा।

संघ के प्रदेश संयोजक डॉ.अंकित असाटी ने बताया कि कोविड 19 महामारी के दौरान मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक नहीं थी, प्रदेश में चिकित्सकीय मानव संसाधन की कमी थी और प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था क ठीक करने एवं मानव संसाधन की कमी को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में अस्थाई रूप से आयुष चिकित्सक, दंत चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, साइंटिस्ट सहित अन्य सभी पैरामेडिकल चिकित्सकीय दल की नियुक्ति मध्यप्रदेश शासन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के अनुसार मेरिट अंक के अनुसार जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में अस्थाई रूप से की थी।

सभी अस्थाई चिकित्सकीय दल ने फीवर क्लिनिक, कोविड केयर सेंटर, कोविड आईसीयू, कोविड सेम्पलिंग, कोविड टीकाकरण सहित अन्य स्थानों में लगभग 2 वर्ष तक काम कराया था जिसके बाद दो वर्षों से अधिक समय से सभी बेरोजगार कोरोना योद्धाओं ने अपनी मांगो के विषय में सैकड़ों आवेदन मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को दिए जिस पर आज तक सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की। कई बार मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा जिस पर आज तक मुख्यमत्री ने हमें मिलने का समय नहीं दिया।

प्रदेश के लगभग 4000 से अधिक कोरोना योद्धाओं के द्वारा 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास एवं 17 दिसंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा का घेराव किया जाएगा। प्रमुख मांगें स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों पर प्रदेश के 4000 बेरोजगार कोरोना योद्धाओं, आयुष चिकित्सक, दंत चिकित्सक, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, साइंटिस्ट सहित अन्य सभी पैरामेडिकल चिकित्सकीय दल को संविदा नियुक्ति दें।

error: Content is protected !!