पुरानी इटारसी में होगा कोरोना का टीकाकरण

पुरानी इटारसी में होगा कोरोना का टीकाकरण

इटारसी। अब पुरानी इटारसी (Old Itarsi)में भी कोविड-19 (Kovid-19)के वैक्सीनेशन (Vaccination)के लिए सेंटर बनाया जाएगा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं इटारसी विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma)के निर्देशों के आधार पर पुरानी इटारसी में भी कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर सूखा सरोवर के पास नगर पालिका की बिल्डिंग में प्रारंभ होगा।
अधिकारियों ने आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ प्रस्तावित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया और वहां व्यवस्थाओं के लिए जानकारी एकत्र की। वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya), कल्पेश अग्रवाल (Kalpesh Aggarwal), राकेश जाधव, (Rakesh Jadhav)अनुविभागीय दंडाधिकारी मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेन्द्र मालवीय ( Mahendra Malviya), भाजपा के पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक महतो (Mayank Mahato), गोविंद महतो (Govind Mahato), मनीष गालर (Manish Ghalar) भी इस मौके पर मौजूद थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!