इटारसी। वार्ड 11 के पार्षद अमित विश्वास ने आज अपने वार्ड की चोरी गई बाइक खोज निकाली। उन्हें सूचना मिली थी कि चोरी गई बाइक सनखेड़ा नाका में पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास सुनसान एरिया में खड़ी है। खबर मिलते ही वे पहुंच गए। वहां से पुलिस थाना इटारसी में फोन किया कि चोरी गई बाइक मिल गई है।
आपको बता दें कि एक सप्ताह पूर्व उनके वार्ड के निवासी मजदूर राजेश गाइन की बाइक चोरी हो गई थी। उनके साथ थाने में पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट पार्षद विश्वास ने दर्ज कराई थी। जहां बाइक मिली वहां पहुंचकर उन्होंने राजेश गाइन को सूचना दी तो राजेश का खुशी का ठिकाना नहीं था।
दरअसल, राजेश बाइक मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे, क्योंकि अधिकांश मामलों में चोरी गई बाइक बरामद नहीं होती है। पार्षद अमित विश्वास ने बताया कि उनका बेटा पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ता है, उसी ने वहां मैदान में बाइक खड़ी हुई देखी थी।