इटारसी। सिटी पुलिस ने नाला मोहल्ला में एक पार्षद के घर पर हमला करके गाली गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सभी नूरानी मस्जिद क्षेत्र नाला मोहल्ला के निवासी हैं, बताते हैं कि पिछले दिनों रोड बनाने हटाये गए अतिक्रमण में आरोपियों के यहां का अतिक्रमण भी हटाया गया था, जिससे नाराज होकर इन लोगों ने हमला किया है।
पार्षद एवं सभापति नाजिया बेग के पति शहनाज बेग पिता शाहनवाज बेग 29 वर्ष, निवासी अब्दुल हमीद नगर की शिकायत पर पुलिस ने अनवर क्रेन वाले के साथ ही फरहान खान, साहिल बी, अरसलान खान, निवासी नूरानी मस्जिद के पास के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शिकायत में बताया है कि इन लोगों ने पार्षद के घर पहुंचकर काफी हंगामा भी किया। बताते हैं कि वार्ड में सड़क चौड़ीकरण के दौरान अनवर का अतिक्रमण तोड़ा गया था, जिससे वह नाराज चल रहा था और अभी दोबारा से अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहा था।