इटारसी। विगत माह में परिवार परामर्श केंद्र बंद होने के बाद सीधे एफआईआर होने लगी है। परिवार परार्मश केंद्र के परामर्शदाता सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर ने विधायक डॉक्टर शर्मा ज्ञापन देकर मांग की है कि पारिवारिक विवाद के प्रकरण में पहले दोनों पक्षों की एक बार काउंसलिंग आवश्यक है, जिससे कि परिवार आपस में बैठकर विवाद सुलझा सकें और सुखी दांपत्य जीवन प्रारंभ कर सके।
ज्ञापन के उपरांत डॉ सीताराम शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के समय इस बात को रखा। पुलिस अधीक्षक गुरु चरण सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण ही परामर्श बंद हुआ है। उपरोक्त ज्ञापन को हम अपने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेरित कर इस संदर्भ में दिशा निर्देश प्राप्त करेंगे। मनीष ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि जिले में दो जगह महिला बाल विकास द्वारा महिला को न्याय दिलाने के लिए वन स्टाफ सेंटर एवं शक्ति सदन की स्थापना की गई है। इन दोनों जगह शासन द्वारा परामर्शदाता की नियुक्ति में की गई है। इन दोनों जगह में परामर्श के लिए प्रकरण को भेजा जाना उचित होगा, इसमें पुलिस विभाग को किसी भी प्रकार का खर्च वहन नहीं करना पड़ेगा।