बिजली बिल भुगतान के लिए दी काउंटर की सुविधा

बिजली बिल भुगतान के लिए दी काउंटर की सुविधा

इटारसी। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MP Central Region Power Distribution Company) द्वारा शहर के घरेलू एवं व्यावसायिक उपभोक्ताओं को बिजली बिलों के भुगतान के लिए कल 27 एवं 28 फरवरी अवकाश दिनों में केंद्र खुले रखकर सुविधा दी है।
शहर में प्रतिमाह में शहरी क्षेत्र में करीब 25 हजार की तादात में विद्युत उपभोक्ताओं (Power consumers) के लिए आगामी दो दिन तक रहने वाले अवकाश में पीपल मोहल्ला एवं गांधी मिनी स्टेडियम में संचालित होने वाले विद्युत वितरण कंपनी के दोनों केंद्रों में बिलों का भुगतान करने की सुविधा रहेगी। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र के अनेक बिजली उपभोक्ता विद्युत वितरण कंपनी की आनलाइन भुगतान (Online Pay) सुविधा की मदद से भी प्रतिमाह बिजली का बिल भुगतान कर रहे हैं। विद्युत वितरण कंपनी के शहर प्रबंधक डेलन पटेल (City Manager Delon Patel) ने बताया कि फरवरी माह के आखिर में पडऩे वाले अवकाश के दोनों दिनों में भी काउंटर खुले रहेंगे। वहीं विद्युत वितरण कंपनी के शहरी क्षेत्र के बिलों के भुगतान के लगभग डेढ़ करोड़ के लक्ष्य की वसूली भी की जा रही है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!