एसडीएम से की सौजन्य भेंट, नववर्ष की बधाई दी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। वैश्य महासम्मेलन (Vaishya Mahasammelan) मप्र की होशंगाबाद जिला इकाई के पदाधिकारियों ने एसडीएम से सौजन्य भेंट करके उनको नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और संगठन के कार्यों से उनको अवगत कराया।
एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) के निवास पर वैश्य महासम्मेलन मप्र के पदाधिकारियों ने पहुंचकर उनसे सौजन्य मुलाकात की और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। संगठन के पदाधिकारियों ने संगठन के माध्यम से किये गय अब तक के सेवा कार्यों से रघुवंशी को अवगत कराया। श्री रघुवंशी ने कहा कि वैश्य समाज देश में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उनका देश की अर्थव्यवस्था में खासा योगदान होता है। वैश्य समाज के अनेक कार्य अन्य समाज के लिए प्रेरणादायक होते हैं। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भगवानदास अग्रवाल (State General Secretary Bhagwandas Agarwal), प्रदेश मंत्री अजीत सेठी, जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल शिल्पी व जगदीश खंडेलवाल सहित अन्य पदाधिकारी एसडीएम से भेंट करने पहुंचे थे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!