मौसेरे भाई ने कत्ल करके डोकरीखेड़ा डेम के पास फैका था शव

Post by: Rohit Nage

Updated on:

पिपरिया। स्टेशन रोड पिपरिया पुलिस (Pipariya Police) ने अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त किये गये हथियार व अन्य सामाग्री को बरामद किया।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

अनुभाग पिपरिया के अंतर्गत स्टेशन रोड पिपरिया पुलिस ने थाना स्टेशन रोड पिपरिया पर गुम इंसान शुभम रघुवंशी की गुमशुदगी दर्ज थी। 29 जून 24 को ग्राम कोटवार डोकरीखेड़ा (Dokrikheda) लक्ष्मण (Laxman) पिता सीताराम मेहरा (Sitaram Mehra) उम्र 62 वर्ष की सूचना पर एक अज्ञात मानव कंकाल के डोकरीखेड़ा डेम के पास बांस टप्पर के जंगल में मिलने की सूचना पर अज्ञात सड़े गले मानव कंकाल की मृत्यु के संबंध में मर्ग कायम कर जांच में लिया। शव के साथ मिले कपड़ों के आधार पर सुनीता (Sunita) पति स्व. उमाशंकर रघुवंशी (Umashankar Raghuvanshi) उम्र 43 वर्ष निवासी त्रिशूल वाले बाबा के पीछे पचमड़ी रोड (Pachmadi Road) पिपरिया ने उक्त शव कंकाल को अपने पुत्र शुभम रघुवंशी (Shubham Raghuvanshi) पिता स्व. उमाशंकर रघुवंशी उम्र 22 वर्ष के रूप में की। डॉक्टरों ने शुभम रघुवंशी की मृत्यु धारधार हथियार से सिर व खोपड़ी पर आई चोटों से होना बताया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

उक्त टीम द्वारा मर्ग जांच एवं अपराध विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं अन्य तकनीकि साक्ष्यों के आधार पर मृतक के मौसेरे भाई सुरेन्द्र रघुवंशी (Surendra Raghuvanshi) पिता हरिशंकर रघुवंशी (Harishankar Raghuvanshi) उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बम्होरीकला (Village Bamhorikala) हाल मुकाम बैंक कालोनी पिपरिया थाना स्टेशन रोड पिपरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त हथियार गंडासी, मृतक व आरोपी का मोबाईल व अन्य वस्तुओं को जब्त किया।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!