कोविड-19 आपदा : बचाव हेतु हुई कार्यशाला

कोविड-19 आपदा : बचाव हेतु हुई कार्यशाला

बनखेड़ी। ग्रीन फाउंडेशन (Green Foundation) द्वारा आरसी आरसी के सहयोग से मौनेश्वर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (Mouneshwar Farmer Producer Company) के द्वारा स्थानीय जनपद पंचायत मीटिंग हॉल में कोविड-19 आपदा से बचाव हेतु आशा कार्यकर्ताओं की एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रमुख रूप से तहसीलदार राजीव कहार, सीईओ पूजा गुप्ता एवं बीएमओ डॉक्टर जेएस परिहार (Tehsildar Rajiv Kahar, CEO Pooja Gupta and BMO Dr JS Parihar) प्रमुख रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक संस्था सर्वोदय के समन्वयक धर्मेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में ग्रीन फाउंडेशन की ओर से रामेश्वर रावत द्वारा कार्यक्रम की महत्वता एवं कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य शत प्रतिशत टीकाकरण एवं आने वाली तीसरी लहर से कोविड-19 से किस प्रकार बचाव किया जा सके, इस हेतु आवश्यक सामग्री पल्स ऑक्सीमीटर 40 नग, 600 मास्क , 40 सैनिटाइजर की बॉटल फेस शील्ड 40 नग , एन 95 मास्क 40 नग, हेड गाउन 100 नग का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को तहसीलदार राजीव कहार, सीईओ पूजा गुप्ता, बीएमओ डॉ जे एस परिहार सहित सामाजिक संस्था सर्वोदय के सचिव जितेंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मौनेश्वर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के चेयरमैन हरि गोपाल आम्रवंशी सहित आरआई सीएल धुर्वे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शामिल वालंटियर महेंद्र राठौर, राजेश रघुवंशी, मुन्ना लाल नागवंशी, नितिन आम्रवंशी, आशा कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय कर टीकाकरण के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उपस्थित रहेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!