इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी काॅलेज(Government MGM PG College) की राष्टीय सेवा योजना इकाई(National service planning unit) द्वारा गुरूवार को प्रधानमंत्री द्वारा लांच कोविड 19 प्रतिज्ञा को आज महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.आर.के तिवारी एवं प्राध्यापक डाॅ.मुकेश बडोले एवं अन्य प्राध्यापक द्वारा छात्र छात्राओं को ऑनलाइन सावधानियां एवं बचाव के बारे में जानकारी दी। सभी लोग दो गज की सामाजिक दूरी और मास्क को दिनचर्या में शामिल करेंगे साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर प्राध्यापक मनीष चैरे, डाॅ.बस्सा सत्यनारायण, डाॅ.आशुुतोष मालवीय, मीरा यादव एवं स्टाॅफ उपस्थित थें।