ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड केयर सेंटर खोले जाएं: मंत्री पटेल

ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड केयर सेंटर खोले जाएं: मंत्री पटेल

बैतूल, हरदा और होशंगाबाद में व्यवस्थाओं की पड़ताल की

होशंगाबाद। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Agriculture Development Minister Kamal Patel) ने तीन प्रभार जिलों बैतूल, होशंगाबाद और हरदा के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर कोविड-19 की रोकथाम के लिए की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 शुरू करने की आवश्यकता पर जोर दिया। पटेल ने अधिकारियों को अपने मोबाइल नंबर सतत चालू रखने के निर्देश दिए ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

मंत्री पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की समीक्षा बैठक में कोविड मरीजों की संख्या, ऑक्सीजन की उपलब्धता और रेमेडिसिवर इंजेक्शन की वितरण प्रणाली को पुख्ता करने के निर्देश दिए। पटेल ने ग्रामीण क्षेत्रो में ज्यादा से ज्यादा कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) खोले जाने पर ज़ोर दिया ताकि ग्रामीण क्षेत्रो में कम गंभीर मरीजों का इलाज वही किया जाये और जिला अस्पतालों पर दबाव ना रहें। उन्होंने वेदर व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए जिला अस्पतालों में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए कलेक्टर को दिए। श्री पटेल ने कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत में उन्हें तत्काल अवगत कराया जाए ताकि वरिष्ठ स्तर पर चर्चा की जा कर आवश्यक प्रबंध शीघ्रता से कराया जा सके।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!