कोविड मरीजों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने अधिकारी नियुक्त

कोविड मरीजों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने अधिकारी नियुक्त

इटारसी। मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना (Chief Minister Covid Treatment Scheme) के तहत जारी निर्देश अनुसार आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) का लाभ निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को देने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी हे। ये अधिकारी मरीजों का प्री-आर्थोराइजेशन एवं निर्देशों में उल्लेखित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
जिला स्तर पर जो ड्यूटी लगी है उनमें नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद नगर के लिए तहसीलदार निधि चौकसे (Tehsildar Nidhi Chouksey), महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय-1 होशंगाबाद एमके कोरी, सहायक शिक्षक शासकीय प्राशा बधवाड़ा मानसिंह चौहान, न्यू पांडेय हास्पिटल के लिए तहसीलदार ग्रामीण होशंगाबाद शैलेन्द्र बड़ोनिया, महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय-2 होशंगाबाद केसी सोनी, मेडिकल आफिसर जिला चिकित्सालय होशंगाबाद भास्कर गुप्ता, सहायक शिक्षक शासकीय प्राशा ग्वाड़ीखुर्द रामनाथ पवार, वात्सल्य हास्पिटल इटारसी में तहसीलदार पूनम साहू, वाणिज्यकर अधिकारी एसपी सिंह, मेडिकल आफिसर सिविल अस्पताल इटारसी डॉ.महेन्द्र सिंह, सहायक शिक्षक शासकीय माशा निमसाडिय़ा गोपाल स्वरूप पुरोहित, दयाल हास्पिटल के लिए नायब तहसीलदार निधि पटेल, वाणिज्यिक कर अधिकारी रितेश ताडिय़ा, मेडिकल आफिसर सिविल अस्पताल डॉ. गोपाल डंडोरिया और उश्रेशि जीजीएम होशंगाबाद टीआर यदुवंशी की नियुक्ति की गई है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!