जिला चिकित्सालय में अब मंगलवार और शुक्रवार भी लगाए जाएंगे कोविड वैक्सीन
होशंगाबाद। जिले में 45 वर्ष व अधिक आयु के नागरिकों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) कार्य सतत जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कौशल (Health Officer Dr. Dinesh Kaushal) ने 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड का टीका अवश्य लगवाएं । उन्होंने बताया कि जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में 45 वर्ष व अधिक आयु के नागरिकों का कोविड टीकाकरण सत्र प्रतिदिन जारी है। जिला चिकित्सालय में अब मंगलवार एवं शुक्रवार भी कोविड वैक्सीन लगाएं जाएंगे। गुरुवार 08 अप्रैल को जिले के 34 स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। आज 6442 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में नि:शुल्क टीका लगाए गये। 45 वर्ष व अधिक आयु के 6414 नागरिकों को कोविड टीका लगा जिनमें होशंगाबाद में 948, पिपरिया में 1026, सोहागपुर में 637, बाबई में 742, और इटारसी में 985, बनखेड़ी में 340, डोलरिया में 433 एवं सिवनीमालवा में 990, सुखतवा में 653 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाए गये। इसी तरह से 28 फ्रंट लाइन एवं हैल्थ केयर वर्करों को दूसरा डोज लगाया गया । उन्होंने बताया कि कोविड-19 टीका से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम नंबर 1075 पर संपर्क किया जा सकता है। जिन नागरिकों को ऑनलाईन पंजीयन कराने में परेशानी आ रही है वे असुविधा से बचने के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर दोपहर 2 बजे के बाद आधार कार्ड की छायाप्रति मोबाईल नंबर सहित ले जाकर पंजीयन कराएं एवं कोविड टीका लगवाएं।