02 जून को 31 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन

Post by: Poonam Soni

12 केन्द्रों में 18 प्लस आयु के हितग्राहीयो को लगाया जाएगा टीका

होशंगाबाद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल ने बताया कि 02 जून को जिले के 18 से 44 वर्ष आयु के नागरिकों को जिनका जन्म 1 मई 2003 के पूर्व हुआ हो, जिला मुख्यालय होशंगाबाद के लिए ऑनलाइन पंजीयन होगा एवं शेष अन्य ब्लॉकों में ऑन साईट पंजीयन टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जाएगा । अतः नागरिकों से आग्रह है कि वे एक फ़ोटो लगा पहचान पत्र मोबाइल नम्बर के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं। होशंगाबाद में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद में , शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल सूरजगंज इटारसी, आरएनए स्कूल पिपरिया, एस जे एल स्कूल सोहागपुर, शासकीय बालक माध्यमिक स्कूल सेमरी हरचंद, शासकीय उत्कृष्ट विधालय सिवनीमालवा, शासकीय गर्ल्स स्कूल शिवपुर, शासकीय उत्कृष्ट स्कूएल बाबई, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बनखेड़ी, शासकीय बालक स्कूल डोलरिया, जनपद पंचायत भवन केसला में एवं शासकीय प्राथमिक माध्यमिक स्कूल सुखतवा में पंजीकृत नागरिकों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। 19 केंद्रों पर 45 वर्ष व अधिक आयु के नागरिकों को प्रथम व दूसरा डोज़ तथा छूटे हुए हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्करो को शासकीय एसएनजी हायर सेकेंडरी स्कूल होशंगाबाद, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेड़ी में कोवेक्सिन का सेकंड डोज़ ,शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई, उप स्वास्थ्य केन्द्र नसीराबाद, उप स्वास्थ्य केंद्र रामपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र रैसलपुर, शासकीय कन्या उ मा इटारसी , शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरानी इटारसी, उप स्वास्थ्य केंद्र टाँगना, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी मालवा, शासकीय कन्या शाला शिवपुर, उप स्वास्थ्य केंद्र बराखड़,आर एन ए स्कूल पिपरिया, उप स्वास्थ्य केंद्र ग्राम बीजनवाड़ा, केन्ट स्कूल पचमढ़ी, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बनखेड़ी ,उप स्वास्थ्य केंद्र तिनसरी, मंगलभवन सोहागपुर और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल शोभापुर में 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कोविड टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!