
17 सितंबर को 20 केंद्रों पर होगा कोविड टीकाकरण
इटारसी। शुक्रवार 17 सितंबर को नगर के 20 केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। कोरोना के विरुद्ध जंग में प्रशासन अब मुस्तैदी से डटा हुआ है। कोरोना के साथ ही डेंगू और मलेरिया से दो-दो हाथ करने प्रशासन तैयार है। जहां अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नेतृत्व में टीकाकरण का काम चल रहा है तो सीएमओ हेमेश्वरी पटले के नेतृत्व में नगर पालिका का अमला विभिन्न वार्डों में कीटनाशक का छिड़काव करके मच्छरों के खात्मे की कोशिश में जुटा है।
कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के लिए अब तक के सबसे अधिक केन्द्रों पर टीकाकरण की तैयारी है। 17 सितंबर को बीस केन्द्रों पर टीकाकरण का काम होगा। इस काम में राजस्व, महिला एवं बाल विकास, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग के अलावा सामाजिक संस्थाएं, स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं से सहयोग लिया जा रहा है।
इन केन्द्रों पर होगा टीकाकरण
- सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल
- वर्क प्लेस वंदना कम्युनिटी हाल नयायार्ड
- अंजुमन स्कूल गांधी मैदान के पास
- महावीर भवन लाइन एरिया
- सरस्वती स्कूल सब्जी मंडी
- ग्रीन पाइंट स्कूल सूरजगंज
- एलकेजी कालोनी सोनासांवरी नाका
- कलचुरी भवन नई गरीबी लाइन
- वृंदावन गार्डन न्यास कालोनी
- सिंधी भवन सिंधी कालोनी
- यूपीएचसी पुरानी इटारसी त्रिषलानंदन गार्डन
- पटेल भवन कुर्मी भवन जमानी रोड पुरानी इटारसी
- यूपीएचसी नाला मोहल्ला
- नूर हक स्कूल नाला मोहल्ला
- लिटिल फ्लॉवर स्कूल नाला मोहल्ला
- बालक उमा विद्यालय पीपल मोहल्ला
- मिषनखेड़ा स्कूल खेड़ा
- हयात केयर सेंटर अवाम नगर
- रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीयगंज
- गुरुनानक पब्लिक स्कूल पंजाबी मोहल्ला