16 जून को 49 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन

16 जून को 49 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन

होशंगाबाद। जिले में बुधवार 16 जून को 49 टीकाकरण केंद्रों पर कोविड टीकाकरण (covid vaccination) किया जाएगा। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को जिनका जन्म 1 मई 2003 के पूर्व हुआ हो, कन्या स्कूल होशंगाबाद में ऑन लाइन पंजीयन वाले नागरिकों को टीका लगाया जायेगा तथा शेष सभी टीकाकरण केंद्रों में ऑनसाईट पंजीयन टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः नागरिकों से आग्रह है कि वें एक फ़ोटो लगा पहचान पत्र, मोबाइल नम्बर के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं।
ब्लॉक होशंगाबाद के अंतर्गत
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद , शासकीय एसएनजी स्कूल , प्राथमिक शाला रसूलिया,
डोलरिया ब्लॉक के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र नानपा , रायपुर, भीलाखेड़ी, रैसलपुर, शासकीय स्कूल दमदम, इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल लक्कड़गंज इटारसी में 02 केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी इटारसी ,
केसला ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक स्कूल सुखतवा , उप स्वास्थ्य केंद्र पथरौटा , ग्राम तरोंदा(जुझारपुर) तथा मलोथर ,
बाबई ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई , उप स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम खिड़िया , खरगावली , कोटगांव , उप स्वास्थ्य केन्द्र कोंडरवाड़ा ,
सोहागपुर ब्लॉक के अंतर्गत

एस जे एल स्कूल सोहागपुर , मिडिल स्कूल सेमरी हरचंद व शोभापुर में, ग्राम जमुनिया में, गूजरखेड़ी में, कलमेसरा में, परसाई पिपरिया में, सीटिया गोहना में,
पिपरिया ब्लॉक के अंतर्गत आर एन ए स्कूल पिपरिया में , एईसी केन्ट पचमढ़ी में, उप स्वास्थ्य केंद्र धनाश्री में,
ब्लॉक बनखेड़ी के अंर्तगत शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बनखेड़ी में, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरधा में, उप स्वास्थ्य केंद्र मालहनवाड़ा में, पुरैना कलाँ में तथा
सिवनीमालवा ब्लॉक के अंर्तगत शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सिवनी मॉलवा में ,नेहरू उत्कृष्ट स्कूल बानापुरा में , शासकीय कन्या शाला शिवपुर में , ग्राम रीछी में , गुडारिया में, हिरणखेड़ा में, जीरादेह में नागरिकों के लिए 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कोविड टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे। कोवैक्सीन का दूसरा डोज 02 टीकाकरण केंद्रों में लगाया जाएगा जिनमे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाला मोहल्ला इटारसी में।

वर्क प्लेस टीकाकरण केन्द्रों में वर्क प्लेस केंद्रीय जेल होशंगाबाद में , सीआईएसएफ एसपीएम होशंगाबाद में,वर्क प्लेस रेलवे इटारसी में, जनपद पंचायत भवन पिपरिया में, वर्क प्लेस रेलवे पिपरिया में अधिकारियों कर्मचारियों को कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: