इटारसी। प्रियदर्शिनी नगर (Priyadarshini Nagar) में प्रकाश उद्यान (Prakash Udyan) के पास दुर्गा मंदिर चौराहे (Durga Mandir Crossroads) पर स्थित खुले चेंबर (Open Chamber) में एक गाय गिर गयी। उसे काफी मशक्कत के बाद क्षेत्र के लोगों ने प्रयास करके बाहर निकाला। इससे पहले ऐसे ही एक खुले चेम्बर में एक बच्चा भी गिर चुका है।
उल्लेखनीय है कि प्रियदर्शिनी नगर सुधार न्यास कालोनी (Improvement Trust Colony) में जगह-जगह खुले चेम्बर दुर्घटना को आमंत्रण देते हैं। कुछ दिन पहले एक बच्चा एक चेंबर में गिरा था। सूचना के बाद नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal Council President Pankaj Chaure) ने मौके का निरीक्षण कर चेंबर बंद कराया था। अब एक बछड़ा गिर गया। क्षेत्र के नागरिकों की मांग है कि उक्त चेम्बर को ढंकने की उचित व्यवस्था की जाए, अन्यथा कोई बड़ी जनहानि भी हो सकती है।