गोपाष्टमी पर्व पर जिले की गौशालाओं में हुआ गौपूजन

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड भोपाल के निर्देशानुसार जिले की समस्त गौशालाओं में गोपाष्टमी पर्व (Gopashtami festival) पर समारोह पूर्वक गौपूजन किया।
इस अवसर पर महर्षि दयानंद गौरक्षिणी सभा द्वारा आर्ष गुरुकुल महाविद्यालय होशंगाबाद में यज्ञ और सभा का आयोजन किया। गौशाला निदेशक स्वामी ऋतस्पति परिव्राजक, अध्यक्ष आचार्य सत्यसिंधु आर्य, सचिव पंकज बरगले, कोषाध्यक्ष रामावतार सिंह, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ जितेन्द्र कुल्हारे एवं डॉ शैलेन्द्र नेमा उपस्थित थे। गोपाष्टमी पर्व पर गौपूजन कर गौ-उत्पाद में हवन सामग्री मिलाकर उपले तैयार करने का निर्णय लिया गया है। जिले के केसला ब्लॉक में जनपद अध्यक्ष श्री गनपत उईके द्वारा गौपूजन किया गया, इसी प्रकार सिवनीमालवा कालाआखर, पिपरिया, बाबई, बनखेडी सहित समस्त विकासखंडों में स्थित गौशाला में समरोह पूर्वक गोपाष्टमी का आयोजन एवं गौपूजन किया गया। गौसेवा समिति नर्मदापुर, बाँके बिहारी गौशाला, राष्ट्रीय गौसेवा संघ एवं नंदनी शाला के साथियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। गौसेवक गजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि शहर एवं जिले में गौसेवा के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।

gosevak

Leave a Comment

error: Content is protected !!