सीपीई के अधिकारियों ने जयस्तंभ चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Post by: Aakash Katare

इटारसी। भारत की स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय सेना (Indian Army) के उपयोग में आने वाली सैन्य सामग्री का परीक्षण करने वाले देश के सबसे बड़े केंद्रीय पूर्व संस्थान सीपीई के मेजर जनरल एसएस राजन (Major General SS Rajan) ने शुक्रवार को प्रातः 9 ऐतिहासिक जय स्तंभ चौक पर पहुंचकर शहीदों को पुष्प हार अर्पित कर हुए स्वतंत्रता सेनानियों को विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर कर्नल प्रशासन प्रवीण कुमार एवं स्टोर ऑफिसर रामजीत प्रसाद उपस्थित थे। सभी सैन्य अधिकारियों ने शहीदों के स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर नर्मदा पुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे वहां अकस्मात पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने मेजर जनरल एसएस राजन (Major General SS Rajan) से मुलाकात की एवं इटारसी के ऐतिहासिक जय स्तंभ के संबंध में जानकारी दी। मेजर जनरल जैसे बड़े पद पर रहते हुए सेना के अधिकारियों ने बिना किसी तामझाम के सामान्य रूप से आकर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए यह उनकी राष्ट्रभक्ति को प्रदर्शित करता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!