- – परिजनों ने टीचर पर लगाया गर्म पानी का गिलास पकड़ाने का आरोप
- – परिजनों ने टीचर के खिलाफ इटारसी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करायी
- – महिला टीचर का कहना है कि बच्चे ने स्वयं पानी का गिलास अचानक उठा लिया
इटारसी। सीपीई के पब्लिक स्कूल में एलकेजी में पढऩे वाले एक छात्र ने गर्म पानी का गिलास पकड़ लिया जिससे उसके हाथ जल गये और हाथ में फोले पड़ गये। बच्चे का उपचार डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में कराया गया है। बच्चे के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल की एक शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
परिजनों का आरोप है कि शिक्षिका ने बच्चे को गर्म पानी का गिलास पकड़ा दिया है, जबकि शिक्षिका कहना है कि उस बच्चे ने स्वयं ही गिलास उठाया है। बच्चे के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बच्चे का मेडिकल कराने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच करेगी। टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने कहा कि टीचर का कहना है कि बच्चे ने स्वयं ही गर्म पानी का रखा गिलास उठाया है, जबकि परिजनों ने शिक्षिका द्वारा हाथ में पानी का गर्म गिलास पकड़ाने की शिकायत की है। परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है।
गौरतलब है कि सीपीई के पब्लिक स्कूल में एलकेजी में पढऩे वाले बच्चे अयान मसानिया का हाथ गर्म पानी का गिलास पकडऩे से झुलस गया है। परिजनों का कहना है कि स्कूल की टीचर ने बच्चे के हाथ में गर्म पानी का गिलास पकड़ाया, जिससे बच्चे के दोनों हाथ झुलस गए। बच्चे को हाथ में फोले आने कारण डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार किया। बच्चे के पिता उदय मसानिया ने इटारसी थाने में महिला टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के द्वारा बच्चे का मेडिकल कराया है।
इनका कहना है…
बच्चे का मेडिकल कराया है और परिजनों की शिकायत पर टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि टीचर का कहना है कि बच्चे ने स्वयं ही रखा हुआ गर्म पानी का गिलास उठा लिया था जिससे उसके हाथ झुलसे हैं। मामले में जांच की जाएगी।
गौरव सिंह बुंदेला, टीआई