इटारसी। स्वच्छता पखवाड़े के तहत केंद्रीय परीक्षण संस्थान द्वारा एक अनोखी पहल की गई। इस अभियान के तहत इटारसी रेस्ट हाउस के आसपास साफ-सफाई की गई।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव, आर्मी अधिकारी और बच्चों ने सड़क पर साफ-सफाई की। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।
केंद्रीय परीक्षण संस्थान द्वारा आयोजित इस अभियान में शहर के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया और साफ-सफाई में अपना योगदान दिया। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि स्वच्छता हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और हमें अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।