क्रिकेट कोचिंग कैम्प :  सीख रहे खेल के नए नए गुर  

Manju Thakur

इटारसी। इंडियन क्रिकेट क्लब व लक्ष्य क्रिकेट एकाडमी के संयुक्त तत्वावधान में जारी क्रिकेट कोचिंग कैम्प में शहर के नौनिहालो के साथ युवाओ ने मैदान पर खूब पसीना बहाया। पहले रनिंग, एक्सरासाइज फिर कैच प्रैक्टिस के साथ आज सभी प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने मैदान में नौनिहालो को खेल भावना के साथ कैम्प में खेलना सिखाया।

आज क्रिकेट कोचिंग कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में लोकायुक्त विजलेंस जबलपुर  में TI के पद पर कार्यरत स्वपनिल दास ने खिलाड़ियों से परिचित प्राप्त करने के बाद सभी युवाओं को मैदान पर लगातार अनुशासन के साथ मेहनत करने की बात कही।

आयोजकों की तरफ से आज प्रशिक्षु खिलाड़ियों को बिस्कुट के पैकेट बांटे गए।  इस मौके पर स्वपनिल दास ने चार प्रशिक्षु बालको को स्पोर्ट्स किट जिसमे लोवर, टी शर्ट और शूज हैं, इनाम के तौर पर देने का निर्णय किया। इस मौके पर कोच सुमेर चौहान, नीरज झा, मनीष सेतपलानी, अमित जयसवाल, अतुल राठौर, अमिताभ दुबे, नीलेश चौधरी, रिचडस डिकोसटा,देवेन्द्र पाल व राकेश पांडेय उपस्थित रहे। सभी ने श्री दास के निर्णय का स्वागत किया। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!