क्रिकेट की कोचिंग कार्यशाला 17 एवं 18 नवंबर को नर्मदापुरम में

Post by: Rohit Nage

Narmadapuram division team announced for MM Jagdale Trophy Under-15

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संभाग स्तरीय क्रिकेट कोचिंग की कार्यशाला आयोजित की जा रही है। मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि संभाग के जिले क्रिकेट संघ/क्लब्स/ अकादमियों के सभी क्रिकेट कोच या अन्य क्रिकेट में रुचि रखने खिलाड़ी कोचिंग सेमिनार में भाग ले सकते हैं।

यह दो दिवसीय सेमिनार 17 एवं 18 दिसंबर 2024 में आयोजित होगा जिसमें अधिकतम 40 अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा। सेमिनार हेतु डॉ पल्लव दास गुप्ता (सेवानिवृत हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर एनईएस एवं बोलिंग कोच त्रिपुरा क्रिकेट संघ, अगरतला) आ रहे हैं।

कार्यशाला में क्रिकेट कोचिंग की मूल बातें और उन्नत तकनीकें, खिलाडिय़ों के लिए प्रशिक्षण और अभ्यास योजनाएं। क्रिकेट कोचिंग में नवाचार और चुनौतियां आदि विषय सेमिनार में शामिल हैं। इस सेमिनार हेतु मनोहर बिल्थरिया से एमपीसीए ग्राउंड नर्मदापुरम में दिन में 12 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!