रामविलास पासवान की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता

इटारसी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान (Former Union Minister Ram Vilas Paswan) की स्मृति में पृथ्वी ग्रुप (Prathavi group) ने जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (District Level Tennis Ball Cricket Competition) का आयोजन किया है। शुभारंभ शनिवार को तवा कॉलोनी ग्राउन्ड पर पृथ्वी ग्रुप संयोजक अरविन्द कुणाल पासवान की अध्यक्षता में हुआ।
पृथ्वी ग्रुप के सह-संयोजक लक्ष्मीनारायण गोयल (Co-Convenor Laxminarayan Goyal) ने बताया कि क्रिकेट खिलाडिय़ों एवं युवाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से यह क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है जिसमें जिले भर से टीमों का पंजीयन किया है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21,000 रुपए एवं उप विजेता टीम को 11,000 रुपए का नगद पुरस्कार आयोजन समिति द्वारा दिया जाएगा। इस अवसर पर आयोजन समिति के रवि राय, राजेश पटेल, बंटी चौरे, शशि सिंह, आदर्श चौहान, अमर सोनी सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।