इटारसी। गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पर 5 जून से आईपीएल (IPL) की तर्ज पर क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket Competition) होगी। इसमें शहर के 16 समाजसेवियों और उद्योगपतियों की क्रिकेट टीमें शामिल होंगी। आयोजन के लिए 16 टीमों के कप्तान और प्रायोजकों की उपस्थिति में अनकैप्ड खिलाडिय़ों का विकल्प चयन हुआ। 16 प्रतिष्ठानों की टीमों ने अपनी-अपनी पसंद के खिलाड़ी चुने। विकल्प चयन प्रकिया से पूर्व संयोजक जितेंद्र ओझा (Jitendra Ojha), प्रमुख तरुण पोपली ( Tarun Popli) ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 प्रतिष्ठानों की टीमें भाग लेंगी। 256 खिलाड़ी अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
अनिल राठी ने बताया कि शहर के क्रिकेट खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने एवं उनके मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से साथ ही शहर के क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट की प्रतियोगिता का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। पत्रकार भवन में 16 टीमों के कप्तानों एवं टीमों के आयोजक द्वारा अनकैप्ड खिलाड़ी चयन की प्रक्रिया में हिस्सा लिया। सभी ने अपने पसंद के खिलाडिय़ों का चयन कर अपनी टीम को मजबूत करने का प्रयास किया है।
टीमों के पूल बनाए
इधर इस स्पर्धा को लेकर दो दिन पहले आयोजित कार्यक्रम में सभी टीमों के पूल बनाए गए। पत्रकार भवन में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, नपाध्यक्ष पंकज चौरे, टीम प्रायोजक प्रशांत जैन, मो. जाफर सिद्धीकी, सन्नी छाबड़ा, सम्राट तिवारी, रिशु छाबड़ा, अनिल राठी, अनिल मिहानी, धर्मेन्द्र रणसूरमा, प्रदीप तोमर, आस्तिक ओझा समेत आयोजन समिति के पदाधिकारी शामिल हुए। आयोजन प्रमुख तरूण पोपली, जितेन्द्र ओझा समेत आयोजन समिति ने कहा कि शहर में रात्रिकालीन मैचों का आनंद खेल प्रेमियों को मिलेगा।