डीजल शेड और एस एंड टी के बीच होगा क्रिकेट का फाइनल मुकाबला

इटारसी। रेल संस्थान 12 बंगला इटारसी मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 (Cricket tournament 2021) का फाइनल मुकाबला डीजल शेड एवं एस एंड टी विभाग की टीमों के बीच होगा। इंस्टीट्यूट के सचिव एवं टूर्नामेंट प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य अशोक दुबे (Senior Member Ashok Dubey) ने बताया कि कल टूर्नामेन्ट का फाइनल मुकाबला होगा। फाइनल मैच देखने और पुरस्कार वितरण समारोह में डीआरएम उदय बोरवणकर अपने ऑफिसर्स की टीम के साथ मैदान पर रेल कर्मचारियों और खिलाडिय़ों के बीच उपस्थित रहेंगे। आज पहला सेमीफाइनल इंजीनियरिंग और एस एंड टी टीमों के बीच हुआ जिसमें मुख्य अतिथि चिकित्सा अधीक्षक शिवम कुलश्रेष्ठ ने टॉस कराया एवं खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। टॉस जीतकर इंजीनियरिंग की टीम ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी एसएंडटी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए। जवाब में इंजीनियरिंग की टीम 140 रन पर ही आउट हो गई। एसएंडटी टीम के कप्तान जितेन्द्र भगत ने 3 विकेट एवं 41 रन बनाकर आल राउंड पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया। दूसरा सेमीफाईनल मैच सीएंडडब्ल्यू बी और डीज़ल के बीच हुआ जिसमें मुख्य अतिथि सीनियर डीएमई डीज़ल अजय ताम्रकार ने टॉस कराया एवं खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। डीज़ल की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेवाजी का निर्णय लिया। डीज़ल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर165 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी सीएंडडब्ल्यू बी की टीम 18 वें ओवर में 129 रन पर आल आउट हो गई। डीज़ल के खिलाड़ी धर्मेन्द्र भगत ने 16 रन देकर 3 विकेट लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जितेंद्र भगत और धर्मेन्द्र भगत दोनों भाई हैं जो कि अलग-अलग टीमों से खेलते हैं, आज दोनों को मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया।