इटारसी। नयायार्ड के कैडबरी क्रिकेट अकादमी के मैदान पर टर्फ पिच पर आज रविवार को कैडबरी क्रिकेट अकादमी और जीनियर क्रिकेट अकादमी के मध्य एक मैच खेला गया। मैच में जीनियस क्रिकेट अकादमी ने छह विकेट से जीत दर्ज की। मैच में कैडबरी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 18.4 ओवर में सिर्फ 71 रन ही बनाए। टीम के अथर्व ने 26, शिवांश 7 और शुभि ने 5 रनों का योगदान दिया। शिवम, विल ने 3-3 और अभिषेक ने 1 विकेट लिया।
जवाबी पारी खेलते हुए जीनियस टीम ने 16 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। टीम के ईशांत ने 14, अभिषेक ने 10, बिल ने 6 रन बनाए, अथर्व ने 2 शुभि, आफिया ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। मैच के मुख्य अतिथि जिला हॉकी संघ उपाध्यक्ष राहुल चौरे, मेहरागांव सरपंच जितेन्द्र पटेल, रमेश पाटिल ने उपस्थित होकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर शेख फारूख, मोतीलाल, जीनियस अकादमी के कोच सोनू रायकवार, महेश राजपूत, गोविंद यादव, सतीश चौहान, शेख युनिस, पुलकित सराठिया उपस्थित रहे। मैच में अंपायर उत्तम खाड़े, इरफान खान एवं स्कोरिंग कपिल सिंगनारे ने की।