नर्मदापुरम। संभाग क्रिकेट एसोसिएशन (Divisional Cricket Association) के तत्वावधान में आयोजित की जा रही सीनियर मेंस इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता (Senior Men’s Inter District Cricket Competition) के फाइनल मैच में नर्मदापुरम (Narmadapuram) 288 रनों पर ऑल आउट हो गई। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा (Anurag Mishra) ने बताया कि फाइनल मैच में नर्मदापुरम टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
नर्मदापुरम टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अयान एस ने सर्वाधिक 70 रन, विधान दुबे 54 रन, सागर यादव 44 रन, देवांश यदुवंशी 36 रन, अथर्व महाजन 32 रन तथा आसदीप हाडा ने 30 रन का योगदान दिया। हरदा (Harda) टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अक्षत सिंह सोलंकी ने सर्वाधिक 23 ओवरों में 82 रन देकर 6 विकेट लिए, अमन राय ने 3 विकेट लिए।
मैच में सुब्बू अय्यर ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर मनोहर बिल्थरिया, सुनील कलोसिया, सुमित परदेसी सहित अन्य लोग मौजूद थे। मैच में अंपायर की भूमिका राजीव दुबे एवं मनीष यादव निभा रहे हैं।