इटारसी। राजेंद्र क्रिकेट क्लब (Rajendra Cricket Club) द्वारा संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन (Divisional Cricket Association) के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर (Summer Cricket Camp) में आज शहर के दो दिग्गज खिलाड़ी जितेंद्र ओझा (Jitendra Ojha) और अनिल राठी (Anil Rathi), धर्मेंद्र रणसूरमा (Dharmendra Ransurma) बच्चों के बीच 12 बंगला स्थित रेलवे मैदान (Railway Ground) पर पहुंचे। शिविर के में बच्चों के बीच लगातार अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं।
ग्रीष्मकालीन शिविर का आज मैच राजेंद्र क्लब रेड विरुद्ध राजेंद्र क्लब ग्रीन के मध्य खेला। बच्चों के कुशल प्रशिक्षण और अभ्यास मैच के कारण यह मैच सुपर ओवर में तब्दील हो गया और बच्चों की उत्सुकता अपने चरम पर पहुंच गई और सुपर मैच का यह मैच राजेंद्र क्लब ग्रीन ने जीता। राजेंद्र क्लब ब्लू पहले से ही अपने रन रेट के कारण फाइनल में पहुंच चुकी है। निर्णायक मैच कल राजेंद्र क्लब ग्रीन और राजेंद्र क्लब रेड के बीच खेला जाना है जिसमें जो विजय रहेगा वही फाइनल में राजेंद्र क्लब ब्लू से मैच खेलेगा।
इस अवसर पर प्रशिक्षक राजीव दुबे, सुमित परदेसी, गोपाल राजपूत, दीपक श्रीवास मौजूद रहे। शिविर संयोजक चेतन राजपूत ने बताया कि इस अभ्यास मैच की श्रृंखला के कारण बच्चों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है।