इटारसी। इटारसी क्रिकेट संघ के तत्वावधान में एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल में चल रही अंडर- 15 लेदर बॉल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले गए। पहला मैच कैडबरी क्रिकेट अकादमी और राजेन्द्र क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया जिसमें राजेन्द्र क्रिकेट अकादमी ने 34 रन से जीत हासिल की। राजेन्द्र क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन का लक्ष्य रखा था, परंतु कैडबरी क्रिकेट अकादमी 20ओवर में 6 विकेट पर 116 रन ही बना सकी।
राजेन्द्र क्रिकेट अकादमी की तरफ से लकी मालवीय ने 54, चिराग गिरी ने 36 रनों की पारी खेली। गौरव अमनदीप और अनिकेत ने एक-एक विकेट लिए। कैडबरी की ओर से आफिया अली ने 15 और गीतांश पांडे ने 14, अमनदीप ने 13 रनों की पारी खेली। मेन आफ द मैच लकी मालवीय रहे। दूसरा मैच जीनियस क्रिकेट एकेडमी और यंग ब्राइट बानापुरा के मध्य खेला गया। जीनियस ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए।
आरूष नामदेव ने 24, जलज चौरे ने 42 रन, तनिष चौरे ने 18 रन बनाए। यंग ब्राइट के नमन यादव ने तीन विकेट, कृष्ण यादव ने 1, राजवीर रघुवंशी ने एक विकेट लिए। जवाब में यंग ब्राइट की टीम 16.4 ओवर में 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कृष्ण यादव ने 28 रन, नमन यादव ने 17 और शिरीष साहू ने 13 रन बनाए। जीनियस के आरुष नामदेव ने तीन केशव चौहान ने दो आयम अग्रवाल ने एक विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का किताब आरुष नामदेव को दिया।
आज मुख्य मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष नगर इटारसी राहुल चौरे, मंडल पुरानी इटारसी महामंत्री विनोद बारसे, जितेन्द्र यादव, इटारसी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह जग्गी, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल राठी, नर्मदापुरम संभाग उपाध्यक्ष कुलभूषण मिश्रा, उमेश द्विवेदी, देवेन्द्र चौहान, पारस जैन, विनोद कुशवाहा, पूर्व डिप्टी कलेक्टर भोपाल श्री कौरव, राजीव दुबे, दिलीप पटेल, राजकुमार शुक्ला, इरफान अली आदि मौजूद थे। आज के अंपायर हरीश हनोतिया सुदेश वाजपेई, पैट्रिक साहू, उत्तम खाड़े और प्रिंस थे। स्कोर के रूप में कपिल सिंगारे थे।