इटारसी। मानसून का सीजन खत्म होते ही, नन्हे क्रिकेटर फिर से मैदान पर लौट आये हैं। रेलवे मैदान बारह बंगला में हरी घास के मैदान में उनको क्रिकेट का अभ्यास करना पहले से अधिक भा रहा है। इन नन्हे क्रिकेटर्स को राजेन्द्र क्रिकेट अकादमी की तरफ से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
अपनी घोषणा के अनुसार राजेंद्र क्रिकेट एकेडमी पुरानी इटारसी के वरिष्ठ क्रिकेटर अवधेश मालवीय, विक्रम सोनी और चेतन राजपूत बच्चों को क्रिकेट के टिप्स देने पुन: मैदान पर पहुंचने लगे हैं। आज लगभग 35 से 40 विद्यार्थियों ने एकत्र होकर अभ्यास मैच का आनंद लिया। एकेडमी के संचालक चेतन राजपूत ने बताया जो अभिभावक अपने बच्चों को क्रिकेट सिखाना चाहते हैं वह रोज शाम 4 बजे से प्रज्ञान सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुरानी इटारसी में अपने बालकों को भेज सकते हैं। इस एकेडमी में शहर व जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी अवधेश मालवीय, विक्रम सोनी, चेतन राजपूत अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।