
कांग्रेस नेता रोहित उर्फ लकी पवार अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
– 6 पेटी के साथ पल्सर बाइक से परिवहन करते तरुण पटेल गिरफ्तार
-जब्त मदिरा एवं मोटरसाइकिल की कीमत 1 लाख 20 हजार
नर्मदापुरम्। आबकारी टीम ने आज दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है। इनमें एक रोहित और लकी पवार कांग्रेस के खेल प्रकोष्ठ से जुड़ा हुआ नेता बताया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के अनुसार आबकारी की गठित टीम ने आईटीआई रोड स्थित शराब माफिया रोहित उर्फ लकी पवार शांति नगर निवासी के मकान की तलाशी लेने पर 8 पेटी कुल 400 पाव देसी मदिरा प्लेन शराब की बरामद की। आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 / 1 क एवं 34/ 2 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तस्कर रोहित उर्फ लकी पवार को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक अभिरक्षा के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।श्री सागर ने बताया कि
वहीं दूसरी ओर मुखबिर से प्राप्त सूचना की पुष्टि के पश्चात आबकारी टीम ने इटारसी रोड डबल फाटक के पास नाकेबंदी की गई इस दौरान मौके पर 1 पल्सर मोटर साइकिल को रोककर तरुण पटेल पिता कन्हैया लाल पटेल की तलाशी ली गई ।तलाशी के दौरान आरोपी के पास से दो बड़े थैलों में 6 पेटी कुल 300 पाव देसी मदिरा प्लेन शराब बरामद किये गये। उक्त शराब तरुण पटेल द्वारा नर्मदपुराम शहर में लाई जा रही थी। तरुण पटेल को गिरफ्तार किया एवं मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34/ 1 क एवं 34 / 2 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया किया जाएगा । जिला आबकारी टीम के द्वारा आज की गई कार्यवाही में कुल 40 000 कीमत की देसी शराब के साथ लगभग ₹80,000 की मोटर साइकिल इस प्रकार कुल 1,20,000 कीमत का आबकारी मशरूका बरामद की गई है ।इस कार्रवाई में जिला आबकारी टीम के दल में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एन पी सिंह, विनोद सल्लाम के साथ आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, राजेश साहू, हेमंत चौकसे , रघुवीर सिंह राठौर एवं वृत्त नर्मदापुरम , इटारसी, सिवनी मालवा के संपूर्ण आरक्षक एवं प्रधान आरक्षकों का विशेष योगदान था।