सरकारी भूमि पर चल रहा ढाबा, एफआईआर दर्ज

इटारसी। केसला ब्लाक के ग्राम ढांडीवाड़ा (Village Dhandiwada, KESLA) में भूमि खसरा नंबर 363, रकबा 14.423 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर ढाबा चलाने के मामले में केसला थाने में अतिरिक्त तहसीलदार द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) के निर्देश पर अतिरिक्त तहसीलदार निधि पटेल (Additional Tehsildar Nidhi Patel) ने केसला थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज (FIR) करने पत्र दिया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एमएस रघुवंशी ने बताया कि उक्त भूमि राजस्व अभिलेख में शासकीय भूमि दर्ज है। उक्त भूमि पर ग्राम डांडीवाड़ा में विजय आत्मज रमेश भाट द्वारा पप्पू ढाबा ( Pappu Dhaba)संचालित किया जा रहा है। पटवारी ग्राम द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है कि विजय आत्मज रमेश भाट द्वारा पप्पू ढाबा शासकीय भूमि पर संचालित किया जा रहा है, अतः उक्त शासकीय भूमि पर बिना अनुमति व्यवसायिक उपयोग करने पर विजय के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जायेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!