
खेत में काम के दौरान करंट लगने से किसान की मौत
इटारसी। खेत में काम के दौरान करंट लगने से खेत मालिक की मौत हो गई, इस मामले में पुलिस (Police) ने मोटर (Motor) में कटी तार जोडऩे वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आदिवासी विकासखंड केसला (Tribal Development Block Kesla) के अंतर्गत आने वाले मल्लूपुरा ग्राम निवासी 50 वर्षीय साबूलाल पिता श्यामलाल बारस्कर की करंट लगने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच के बाद आरोपी चनागढ़ निवासी चैन सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि खेत में लगी मोटर का कनेक्शन करने के लिए आरोपी ने कटी हुई वायर लगाई थी। मूंग की सिंचाई के दौरान जब किसान खेत में काम कर रहा था, उसी दौरान कटी वायर से उसे करंट लग गया, करंट इतना जोरदार था कि उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।