
शिवनगर की शराब दुकान के अहाते में चल रहा था जुआ, पुलिस ने पकड़ा
इटारसी। पुलिस ने शिवनगर चांदौन (Shivnagar Chandaun) स्थित अंग्रेजी शराब दुकान (English Liquor Shop) के अहाते से चार लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार करके करीब साढ़े तीन हजार रुपए जब्त किये हैं।
पुलिस के अनुसार 27 मार्च की रात अंग्रेजी कलारी दुकान शिवनगर चांदोन से अमित पिता विजय सोनी 35 वर्ष, निवासी रसूलिया, संतोष पिता रमेश उईके 24 वर्ष निवासी कांदईकलॉ, कृष्ण कुमार पिता गजानंद मालवीय 40 वर्ष निवासी शिवनगर चांदोन और सुनील पिता रमेश पाल 38 वर्ष निवासी कांदईखुर्द को गिरफ्तार किया है।