
अपनी ही झुग्गी के पाइप से लटककर दे दी जान
इटारसी। न्यास कालोनी (nyas colony) के पास झुग्गी बस्ती (slum) में आज एक व्यक्ति ने अपनी झुग्गी में लगे पाइप (pipe) में लटककर फांसी लगा ली। घटना का कारण अज्ञात है, पुलिस ( police) मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार न्यास कालोनी के पास स्थित झुग्गी बस्ती निवासी राजकुमार पिता मिट्ठूलाल बालरिया 45 वर्ष, निवासी ग्वारी लोहारियाकलॉ, हाल निवास झुग्गी बस्ती ने सुबह करीब 11:30 बजे अपने घर में ही पाइप के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस के अनुसार अभी घटना का कारण अज्ञात है, जांच की जा रही है।