अवैध कच्ची शराब और बड़ी मात्रा में महुआ लहान जब्त

अवैध कच्ची शराब और बड़ी मात्रा में महुआ लहान जब्त

इटारसी। चुनावों के मद्देनजर आबकारी विभाग (Excise Department) अवैध शराब निर्माता और विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। आज भी विभाग की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) के उपनिरीक्षक के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब और महुआ लाहन जब्त किया है।
उपनिरीक्षक (Sub-Inspector) आरएस राठौर ने बताया कि त्रि स्तरीय नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर आबकारी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के दिशा निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (District Excise Officer Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में आबकारी टीम औद्योगिक क्षेत्र में लगातार शराब तस्करों पर छापामार कार्यवाही कर रही है। औद्योगिक क्षेत्र इटारसी के उप निरीक्षक आरएस राठौर ने मोहित पिता बेनी प्रसाद नहर के किनारे इटारसी, के कब्जे से 9 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और रवि पिता भीम राव खेड़ा नाले के पास से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की है।
ग्राम सुखतवा (Village Sukhtwa) में नदी के किनारे झाडिय़ों में छिपाकर रखा 1200 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया गया, साथ ही शराब माफियाओं के द्वारा भट्टी बनाकर जो शराब बनाई जा रही थी, उसे मौके पर ही नष्ट किया गया। कुल 3 प्रकरण कायम किये। दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक श्री राठौर ने बताया, जब्त सामग्री की कीमत 70,000 हजार के लगभग है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!