लाखों की चोरी थाने तक आते हुई हजारों में

लाखों की चोरी थाने तक आते हुई हजारों में

इटारसी। साईं फॉर्च्यून सिटी (Sai Fortune City) सोनासांवरी के फेज 4 स्थित एक मकान से अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े लाखों रुपए के जेवर और नगदी ले उड़े। हालांकि पुलिस ने ज्वेलरी की पुरानी कीमतों के अनुसार ही चोरी की घटना दर्ज की है। फरियादी के अनुसार घटना सुबह 10 से शाम 7 बजे के बीच की है। पुलिस में रात साढ़े 11 बजे शिकायत दर्ज करायी गयी है।
चोरी की सूचना के बाद पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉग स्क्वायड को भी घटना स्थल पर ले जाया गया था। हालांकि अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

001
पुलिस के अनुसार साईं फॉर्च्यून सिटी निवासी रेल कर्मी आलोक पिता संतोष सिंह तोमर 31 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि उनके मकान नंबर 141 फेज 04 से अज्ञात ने 90 हजार रुपए की ज्वेलरी और ढाई हजार रुपए नगद चुरा लिए हैं। इधर विद्युत लोको शेड में टेक्नीशियन आलोक तोमर (Technician Alok Tomar) का कहना है कि वे परिवार के साथ इंदौर गये थे और कल ही वहां से लौटे हैं। यहां आकर देखा तो चोरों ने उनके घर का सेंटर लॉक तोड़कर प्रवेश किया और अलमारी से करीब तीन से साढ़े तीन लाख रुपए के जेवर ले गये और करीब ढाई हजार रुपए नगद हैं। उनका कहना है कि चोरों ने पूरी अलमारी साफ कर दी है।

अब कालोनियां भी नहीं हैं सुरक्षित
साईं फाच्र्यून सिटी में गेट पर सख्त पहरा रहता है। सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। बावजूद इसके यदि चोर यहां चोरी कर सकते हैं तो कहना होगा कि अब कालोनियां भी सुरक्षित नहीं है और चोरों के हौंसले बुलंद हैं। चोर कालोनी में कैसे प्रवेश कर गये, यह भी जांच का विषय है। कालोनी की सुरक्षा दीवार भी काफी ऊंची है, बावजूद इसके चोरी हो जाना सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!