एक पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

एक पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

इटारसी। आबकारी विभाग की टीम ने नाला मोहल्ला से एक युवक को एक पेटी देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। विभाग केउपनिरीक्षक राजेश साहू (Sub Inspector Rajesh Sahu) ने बताया कि रात्रि गष्त के दौरान सूचना मिलने पर नाला मोहल्ला क्षेत्र में युवक मनीष पिता महेश अहिरवार, निवासी नाला मोहल्ला को बिना नंबर की स्कूटी से देसी शराब के पचास पाव (एक पेटी शराब) के साथ पकड़़ा है।
बताया जाता है कि यह युवक डोलरिया रोड पर नाला मोहल्ला निवासी के ढाबे पर सप्लाई करने ले जा रहा था। बताया जाता है कि उसने पथरोटा नाका के पास स्थित एक शराब दुकान से यह शराब ली थी। आरोपी के कब्जे से अवैध मदिरा परिवहन में प्रयुक्त टू व्हीलर में शराब जब्त कर उसके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण कायम कर, प्रकरण को विवेचना में लिया गया। जब्त वाहन एवं शराब की अनुमानित कीमत 50,000 हजार रुपए बतायी जा रही है। जब्तशुदा वाहन के वास्तविक स्वामी के संबंध में आरटीओ विभाग होशंगाबाद से जानकारी प्राप्त की जा रही है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त इटारसी शहर राजेश साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक केके चौरे, आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी (constable madan singh raghuvansh) एवं नगर सैनिक संतोष शुक्ला एवं ताराचंद यादव शामिल रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!