तरोंदा में दुकान से अवैध शराब बेचते एक को पकड़ा

तरोंदा में दुकान से अवैध शराब बेचते एक को पकड़ा

इटारसी। आबकारी वृत इटारसी की टीम ने आज दोपहर में गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के बाद ग्राम तरोंदा में सड़क किनारे एक दुकान से अवैध अंग्रेजी शराब (illegal liquor ) बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पेटी अंग्रेजी शराब भी जब्त की है।
आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू (Excise Sub Inspector Rajesh Sahu) ने बताया कि आज दोपहर में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर टीम ने उनके नेतृत्व में ग्राम तरोंदा में सड़क किनारे दुकान में अंग्रेजी शराब बेचते एक युवक को पकड़ा। साहू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद टीम के साथ दबिश दी गई। जहां दुकान में रखकर आरोपी अमित पिता शिशुपाल पटेल निवासी गोंची तरोंदा अवैध अंग्रेजी शराब बेच रहा था। युवक के पास से एक पेटी, अंग्रेजी शराब व्हिस्की के लगभग 48 क्वार्टर मिले हैं। जब्त शराब की कीमत 9 हजार रूपए बताय जा रही है। आरोपी के खिलाफ धारा 34 (1) का मामला किया है। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक राजेश साहू, मुख्य आरक्षक केके चौरे, आरक्षक मदन रघुवंशी, नगर सैनिक संतोष शुक्ला, सुमेर सिंह रघुवंशी और ताराचंद यादव के साथ अन्य शामिल रहे।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!