
ट्रेन से गिरा यात्री, डायल हंड्रेड ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया
इटारसी। जबलपुर रेल लाइन (Jabalpur Rail Line) पर ग्राम सनखेड़ा (Village Sankheda) के पास एक यात्री अज्ञात ट्रेन (Train) से गिर गया। रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर काम करने वाले कर्मचारियों ने पुलिस (Police) को सूचना दी तो डायल-100 (Dial-100) की टीम ने करीब आधा किलोमीटर पैदल चलकर उसे ट्रैक किनारे से उठाया और अस्पताल में भर्ती कराया।डायल हंड्रेड के पुलिस कांस्टेबल राकेश पवार और पायलट के शेख अलीम ने घायल यात्री को मजदूरों की मदद से रेलवे ट्रैक से उठाकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में भर्ती कराया गया है। डायल हंड्रेड के कांस्टेबल राकेश पवार ने बताया कि ट्रेन से गिर जाने से अज्ञात व्यक्ति के कंधे से और हाथ में चोट आई है। यात्री बेहोशी की हालत में होने से उसका नाम पता नहीं लग सका है।