पुलिस कह रही सावधान हो जाएं, वरना मुसीबत में फंसेंगे

पुलिस कह रही सावधान हो जाएं, वरना मुसीबत में फंसेंगे

होशंगाबाद। सरकार डिजीटल ट्रांजिक्शन (digital transaction) को बढ़ावा देने का जितना प्रयास कर रही है, उतना ही ठगी करने वालों के चंगुल में लोग फंसते जा रहे हैं। ऐसे ठगों से बचाने पुलिस (police) महकमा लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रहा है। सायबर क्राइम (cyber crime) से बचाने लगातार प्रयास जारी हैं, बावजूद इसके साइबर फ्रॉड की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। लोगों को ठगने जालसाज फेसबुक (facebook), इंस्ट्राग्राम (instagram), व्हाट्सएप (whatsapp) के अलावा एसएमएस (sms) भेज रहे हैं, जिनमें आर्थिक मदद के अलावा क्विज (quiz) खेलने और ईनामी राशि का प्रलोभन दे रहे है।
इन सायबर ठगों से आमजनों को बचाने सायबर सुरक्षा जागरूकता माह मनाया जा रहा है। होशंगाबाद (hoshangabad) पुलिस ने आमजनों से अपील है कि किसी भी अनजान लिंक को ओपन न करें, यह आपके लिए खतरनाक हो सकती है। बच्चों को जहां तक संभव हो सोशल मीडिया (social media) से दूर रखें।
अक्सर देखा गया है कि बैंक से डिजीटल ट्रांजिक्शन के बारे में जितना प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया जा रहा है, उसी अनुपात में साइबर ठगी की वारदातें बढ़ रही हैं। जिले में साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं। इन वारदातों को अंजाम देने वाले ठग मुंबई, दिल्ली, बिहार जैसी जैसे महानगरों में बैठकर धड़ल्ले से ठगी कर रहे हैं और पुलिस उन ठगों का कुछ भी नहीं कर पाती है। साइबर ठगी की बढ़ती शिकायतों के बावजूद गूगल पे (google pay), मोबाइल पे (mobile pay), भीम (bhim), फोन पे (phone pay), अमेजॉन (amazon) जैसे सॉफ्टवेयर (software)को बढ़ावा मिल रहा है और इन एप के माध्यम से जो लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसके अलावा युवतियों को माध्यम से ब्लेकमेलिंग (blackmailing) का खेल भी खूब चल रहा है, जिसमें युवती किसी तरह से आपके वाट्सअप नंबर को तलाश करके वीडियो कॉलिंग करके मीठी बातों में फंसाकर फिर उसकी रिकार्डिंग करके लोगों को फांसती और हजारों, लाखों रुपए की डिमांड करती है। कई लोग पैसे गंवा चुके हैं, पुलिस ने ऐसे लोगों से भी सावधान रहने की अपील की है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!