टायगर रिजर्व का मामला : पुलिस ने दोनों पक्षों पर की एफआईआर

इटारसी। टायगर रिजर्व (Tiger Reserve) में आदिवासी और वन अमले (Forest Staff) के लिए हुए विवाद और मारपीट के आरोप मामले में केसला पुलिस ने दोनों पक्षों पर एकदूसरे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
आदिवासी पक्ष की ओर से पूरेसिंह पिता विरजू काकोडिय़ा 55 वर्ष, निवासी पुराना पोडार (Old Podar) की शिकायत पर रेंज आफिसर विनोद वर्मा पिता राजाराम वर्मा रजक 49 वर्ष, निवासी द्वारिकाधाम कालोनी भोपाल (Dwarkadham Colony, Bhopal,), हाल निवास चूरना रेंज (Churna Range) के खिलाफ और विनोद वर्मा की शिकायत पर पुने सिंह पर गालियां देकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि घटना बुधवार को सुबह की है, और गुरुवार को सारा दिन आदिवासी एकजुट हुए और केसला थाना पहुंचकर रेंज आफिसर (Range Officer) विनोद वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने भी आदिवासी जनप्रतिनिधियों की सक्रियता देख और आदिवासी की घायल अवस्था देख मामला दर्ज कर लिया। आदिवासी नेताओं ने कहा था कि यदि पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध नहीं करती है तो वे नर्मदापुरम में पहुंचकर आंदोलन करेंगे।

रेंज आफिसर ने कहा, उसे पत्थर लगा

इस मामले में रेंज आफिसर विनोद वर्मा ने भी अपना प्रतिवेदन देकर पुलिस से कहा था कि आदिवासियों को अनाधिकृत प्रवेश पर समझाईश दी थी और उन्होंने गुस्सा करते हुए हावी होने का प्रयास किया। जब वन अधिनियम (Forest Act) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करने की बात की तो आदिवासियों ने भागकर नाले से पत्थर उठाकर पथराव किया जिससे उन्हें भी पत्थर से चोट लगी है। पुलिस ने रेंज आफिसर की शिकायत पर भी पुनेसिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

रोष में हैं आदिवासी नेता

सेमरी हरचंद के पास विगत महीनों से आंदोलनरत आदिवासियों को वन विभाग द्वारा सख्ती से हटाने, बुधवार की घटना को लेकर आदिवासियों में रोष है। वे आंदोलन करने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने कोई भी रिस्क लेने की जगह प्रकरण दर्ज करने में रुचि दिखाई। 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) भी है, ऐसे में आदिवासी इस दिन भी ये मामले उठाएंगे, इस कारण भी प्रशासन अभी दबाव में है, कि ऐसा कोई मुद्दा नहीं बने, जो आदिवासियों पर अत्याचार की सीमा में आता हो, इसलिए आदिवासियों की सुनवाई जरूरी समझकर पुलिस (Police) ने तत्काल प्रकरण दर्ज कर लिया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!