होशंगाबाद विधानसभा के सभी गांवों में हुई क्राइसेंस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक

होशंगाबाद विधानसभा के सभी गांवों में हुई क्राइसेंस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक

विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने बैठक में जिन्‍हें सर्दी खांसी हो रही है वे छिपाएं नहीं, उपचार तत्‍काल कराएं

इटारसी। मप्र सरकार के किल कोरोना अभियान (Kill Corona Expedition) के तहत होशंगाबाद विधानसभा के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में आज एक साथ क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने इसकी कमान संभाली हुई थी। उन्‍होंने भी आधा दर्जन गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठकें की। विधायक डॉ. शर्मा ने बताया कि विधानसभा की सभी पंचायतों को पांच जोन में बांटा था, वहां हमारी व प्रशासन की टीम ने जाकर बैठकें की। विधायक डॉ शर्मा ने ग्राम पंचायतों में बैठक में ग्रामीणों से कहा कि जिन भी पंचायतें के नागरिक 100 प्रतिशत कोरोना वैक्‍सीन लगवा लेंगे, वहां विकास कार्य के लिए 10 लाख रुपये अतिरिक्‍त विधायक निधी से देंगे। डॉ. शर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना से बचने के लिए वैक्‍सीन ही स्‍थाई उपाय है, वहीं अस्‍थाई उपाय मास्‍क सैनीटाइजेशन व दो गज दूरी है। विधायक डॉ शर्मा ने कहा ग्रामीणों से कहा कि किसी को भी सर्दी खांसी, बुखार आए तो वह तत्‍काल डॉक्‍टर से अपना उपचार कराए, छिपाए नहीं। ऐसा करने से वह अपनी व परिवार की जिंदगी तो खतरे में डाल ही रहा है साथ ही अपने आसपास के नागरिकों के लिए भी खतरा बन रहा है। पत्रकारों से बातचीत में डॉ शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायतों में वैक्‍सीनेशन को बढावा देने के लिए 10 लाख रुपये अतिरिक्‍त देने की घोषणा की है ताकि अपने गांव के विकास की सोचकर नागरिक वैक्‍सीनेशन करा लें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!