जैविक खेती में कीटनाशक डालकर फसल खराब की

Poonam Soni

इटारसी। ग्राम दमदम स्थित एक सब्जी के खेत में अज्ञात ने कीटनाशक पावडर (Pesticide) डालकर धारदार वस्तु से सब्जी के पौधे काटकर एक किसान को नुकसान पहुंचाया है। खेत मालिक इस वक्त नागपुर गया है, उसके बेटे ने खेत पर जाकर देखा और इसकी सूचना दी। किसान ईश्वरदास चौरे ने रामपुर थाने में एक आवेदन देकर खेत नष्ट करने वालों की तलाश और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। किसान ईश्वरदास चौरे ने बताया कि ग्राम दमदम में नदी से लगे हुए खेत में उन्होंने जैविक खेती (Organic farming) करके सब्जियां कटहल, मुनगा, आम, पपीता, पत्तागोभी, फूल गोभी, मिर्च, टमाटर, बैंगन आदि लगाये थे। 1 दिसंबर की रात को अज्ञात तीन-चार व्यक्तिों ने कोई जहरीली दवा डालकर फसल खराब कर दी है। वर्तमान में वह आवश्यक कार्य से नागपुर गये हैं। किसान का कहना है कि उनके पास पिछले कुछ दिनों से एक नंबर से धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं और खेती न करने को कहकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आज 2 दिसंबर को उनके दोनों बच्चे जब खेत पर पहुंचे तो उन्होंने फसल की यह हालत देखकर चाचा बालकदास चौरे को सूचना दी। किसान ने मांग की है कि दोषियों की तलाश करके सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!